आउटपुट क्या है ?(WHAT IS OUTPUT)

 आउटपुट क्या है ?(WHAT IS OUTPUT)

आउटपुट का मतलब होता है कंप्यूटर इनपुट लेने के बाद प्रोसेसिंग करता है और आउटपुट या रिजल्ट प्रदान करता है जिसे प्राप्त करने के लिए हमे आउटपुट डिवाइस की जरूरत होती है इस लेसन में हम आउटपुट डिवाइस के बारे में जानेगे 


आउटपुट क्या है ?(WHAT IS OUTPUT)


मॉनिटर (MONITOR)

मॉनिटर को VDT विडियो डिस्प्ले टर्मिनल और VDU विडियो डिस्प्ले यूनिट कहा जाता है यह हमे आउटपुट प्रदान करना है जो की टेक्स्ट ,इमेज और विडियो के रूप में हो सकता है यह आउटपुट को कंप्यूटर पर डिस्प्ले करता है जिसके लिए मॉनिटर पिक्सेल्स का यूज़ करता है जितने ज्यादा पिक्सेल्स होंगे रिजल्ट उतने ही साफ दिखाई देंगे 


मॉनिटर दो प्रकार के होते हैं 

  • CRT MONITOR 
  • FPD MONITOR 


CRT मॉनिटर 

 CRT का पूरा नाम कैथोड रे टुब होता है इसमें एक इलेक्ट्रान बीम लगी होती है जो स्क्रीन पर घुमती रहती है जिसे पिक्सेल कहा जाता है जितने ज्यादा CRT होंगे ऑब्जेक्ट उतना ही क्लियर और क्वालिटी वाला दिखाई देगा 

कमियां 

यह बहुत वजन वाला होता है 

बिजली की खपत ज्यादा करता है 

यह एक पुराने टीवी जैसा दिखाई देता है 


FPD मॉनिटर 

इसका पूरा नाम फ्लैट पैनल डिस्प्ले होता है इसमें एक पतली स्क्रीन लगी होती है इसे दीवार पर टांगा जा सकता है छोटी और मजबूत होती है इसका इस्तेमाल लैपटॉप डिस्प्ले ,स्मार्टफोन स्क्रीन आदी में होता है 


FDP को दो नामों से जाना जाता है 

LCD -LIQUID CRYSTAL डिवाइस 

LED - LIGHT EMITTING DIODES 


स्पीकर (SPEAKER)

स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल साउंड के रूप में आने वाली आउटपुट को सुनने के लिए किया जाता है 


प्रिंटर (PRINTER)

प्रिंटर एक महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग डिजिटल इनफार्मेशन को कागज पर छापने के लिए किया जाता है कागज पर छपे डेटा को हार्डकॉपी और कंप्यूटर में स्टोर  डेटा को सॉफ्ट कॉपी क्या जाता है 


टाइप ऑफ़ कंप्यूटर (TYPE OF COMPUTER)

  1. DOT MATRIX PRINTER
  2. DRUM PRINTER
  3. LASER PRINTER
  4. INKJET PRINTER
  5. LINE PRINTER
  6. 3D PRINTER 


PROJECTOR

प्रोजेक्टर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग करके हम फोटो ,विडियो ,और टेक्स्ट को किसी दीवार या दुसरे किसी समतल जगह पर दिखाने के लिए करते हैं यह लाइट को दीवार पर भजता है इसका उपयोग मीटिंग ,क्लास रूम ,पब्लिक शोज और थिएटर में किया जाता है 


हेड फ़ोन (HEADPHONE)

हेड फ़ोन भी एक आउटपुट डिवाइस है जो आउटपुट साउंड के रूप में होती है उसे हम हैडफ़ोन के द्वारा सुन सकते हैं